कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन को लेकर अफवाहों से फर्जीवाड़े का धंधा चमका

By: Pinki Fri, 01 Jan 2021 2:18:37

कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन को लेकर अफवाहों से फर्जीवाड़े का धंधा चमका

भारत में 2 जनवरी को कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास किया जाना है। इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं।

कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए वैक्सीन का इजाद तो हो गया है, लेकिन अब इसके नाम पर जबर्दस्त फर्जीवाड़ा भी हो रहा है। लोगों के फोन आ रहे हैं कि कोरोना का टीका लगाना है तो रजिस्ट्रेशन करवा लें। फिर रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगे जाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से बचने की अपील की है।

गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने बुधवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के सिलसिले में कोई फोन कॉल नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का काम जनवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू होगा और इस वक्त वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा है। तिवारी ने कहा कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर की जाने वाली कॉल के दौरान किसी भी तरह के विवरण का खुलासा ना करें क्योंकि हो सकता है कि साइबर अपराधी इसका फायदा उठा लें।

आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि यह बिना सोचे-समझे कि मानवता का कितना नुकसान होगा, अनगिनत झूठ फैलाए जा रहे हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा, लेकिन हमें इन अफवाहों का शिकार नहीं होना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com